बीजापुर। नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल के पास ट्रेलर व पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कुछ ग्रामीण भटवाड़ा से किसी काम से मुसालूर आये हुए थे। शाम 7 बजे के करीब जब वे ग्रामीण पिकअप से वापस भटवाड़ा लौट रहे थे। तभी मिंगाचल के पास सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5825 के साथ सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस भिड़ंत से पिकअप में सवार 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल बताये गये हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। वहां उनका उपचार चल रहा है।