रायपुर। दिल्ली में फिर से किसानों की मांगों को लेकर किसान यूनियन ने आंदोलन शुरू कर दिया है।किसान यूनियन ने देशभर में 16 फरवरी 2024 को अपनी मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है।
किसानों के इस आह्वान और किसानों की मांगों का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने समर्थन किया है।देशभर से किसान दिल्ली कूंच कर रहे हैं। वहीं दिल्ली की सीमाओं को सरकार ने सील कर दिया है।
किसानों को सामूहिक रूप से आंदोलन स्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है।ऐसे में किसानों ने 16 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका छत्तीसगढ़कांग्रेस ने समर्थन किया है।
एमएसपी की गारंटी की मांग
किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी की गारंटी और पहले किए गए आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस वापस लेने की मांग समेत
अन्य मांगों के निराकरण की मांग की जा रही है। किसानों की मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़(Chhattisgarh News) कांग्रेस आगे आई है।
छत्तीसगढ़ में दिखेगा असर
बता दें कि 16 फरवरी को किसान यूनियन के भारत बंद का आह्वान का समर्थन छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया है।जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।
इस पत्र में आम जनता को आजीविका के महत्वपूर्ण मुद्दों से जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही किसानों के प्रति एकजुटतात के साथ खुले मंच से समर्थन कर भारत बंद को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।