सूरजपुर। जिले में एक युवक ने बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले फेसबुक स्टेटस पर पड़ोसी दुकानदार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। युवक की मौत से भड़के लोगों ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार भटगांव के जरही में तुलसी यादवकी विक्की क्लॉथ स्टोर्स के नाम से कपड़े की दुकान है। इस पर उनका बेटा बिट्टू गुप्ता (21) बैठता था। बिट्टू की 18 फरवरी को शादी थी। वह सोमवार सुबह डुमरिया डैम पहुंचा और अपनी जैकेट व मोबाइल किनारे रखकर पानी में कूद गया।
डैम के पास टहल रहे लोगों ने उसे कूदते देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने जरही चौक पर शव को रखकर अंबिकापुर-बनारस मार्ग जाम कर दिया। परिजन आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद शाम को जाम खत्म हो सका।
पड़ोस की दुकान में लगी आग को लेकर था प्रताड़ित
बिट्टू गुप्ता ने सुबह अपने फेसबुक पर पोस्ट किया। इसमें पड़ोस के हिमांशु क्लॉथ स्टोर के संचालक परिवार को खुदकुशी का जिम्मेदार बताया है। दो दिन पहले हिमांशु क्लॉथ स्टोर में आग लग गई थी। इसके लिए वे बिट्टू और उसके परिवार को दोषी मानकर FIR के लिए दबाव बना रहे थे। जरही व्यापार संघ भी तुलसी गुप्ता, बिट्टू गुप्ता के परिवारवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। रविवार देर शाम बड़ी संख्या में व्यवसायी भटगांव थाने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने बिट्टू गुप्ता और परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और रात 9 बजे छोड़ा था।
18 फरवरी को होनी थी युवक की शादी
बिट्टू गुप्ता की शादी 18 फरवरी को होनी था। इसके लिए घर में तैयारी चल रही थी। उसने फेसबुक पोस्ट पर भी होने वाली पत्नी के लिए सॉरी लिखा है। हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।