रायपुर। देशभर में नए व्हिकल एक्ट को लेकर ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। वाहन चालकों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गई हैं। पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह से शहरों के सभी पेट्रोल पंपों में लोगों की पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लंबी कतारें लगी हैं। वहीं ट्रासपोटिंग नहीं होने से सब्जियों की कीमत में उछाल आ गई है।
प्रदेश के सबसे बड़े थोक सब्ज़ी बाज़ार में हड़ताल का असर दिखने लगा है। अलग-अलग जगहों से आने वाले सब्ज़ियों का आवक कम या खत्म हो गया है। हड़ताल की वजह से सब्ज़ियों के दाम तीगुने हो गए हैं। अन्य राज्यों से आने वाले वाहन भी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं। थोक में हरी मिर्च के दाम 70 रुपए किलो हाे गए हैं। थोक में धनिया 80 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो, गोभी, करेला और सेमी के भी दाम बढ़ गए हैं।
पेट्रोल पंपों में लगी भारी भीड़
राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार और अन्य शहरों के पेट्रोल पंपों में लोग डिब्बे में भी पेट्रोल ले जा रहे हैं, ताकि यदि हड़ताल लंबी चले तो उन्हें परेशानी न उठाना पडे। लोगों के बीच चर्चा है कि हड़ताल लंबी चल सकती है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की किल्लत आ सकती है और सुविधा की दृष्टि से पेट्रोल डीजल की आवश्यकता इसलिए भीड़ लगी है। राजधानी रायपुर के डूमरतराई पेट्रोल पंप में भारी भीड़ लग गई है। रायपुर के कई पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया है। ड्राइवरों की हड़ताल से आम जनता परेशान हो रहे हैं।
वहीं लंबी कतारों और पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह पर पेट्रोल पंप के मैनेजर शिवकमल मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से लंबी कतारें लगी है।हम सभी को उनकी आवश्यकता अनुरूप पेट्रोल डीजल दे रहे हैं।